मनीष यादव संवाददाता सिंघिया, समस्तीपुर : सिंधिया प्रखंड में 77वें गणतंत्र दिवस 2026 का आयोजन इस वर्ष खास तौर पर महादलित टोलों में भी किया गया, जिससे सामाजिक समरसता और समान अधिकारों का संदेश दिया गया। जहांगीर पंचायत अंतर्गत चौरघटिया महादलित टोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महादलित समुदाय के बुजुर्ग श्री केशो मांझी ने तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान और एकता का भाव प्रकट किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हुए। तिरंगे को सलामी देने के बाद संविधान की मूल भावना, समानता, न्याय और बंधुत्व पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में सिंधिया प्रखंड प्रमुख बिरजू साह, उपप्रमुख रिंकू सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन, अंचलाधिकारी कुमारी सरिता रानी तथा विकास मित्र प्रभु सदा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने महादलित समुदाय के बीच जाकर गणतंत्र दिवस मनाने को एक सकारात्मक पहल बताया और कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर वर्ग को बराबरी का सम्मान और अवसर मिलेगा।
अंत में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




