
वाराणसी | संवाददाता विशेष : भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक खास खबर है। फिल्म निर्देशक धीरू यादव के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म “प्रोडक्शन नं० एफएफ-02” की शूटिंग वाराणसी में भव्य ग्रैंड मुहूर्त के साथ शुरू कर दी गई है। यह फिल्म केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी के संयुक्त प्रस्तुति में बनाई जा रही है। फिल्म की शूटिंग सावन के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में विधिवत पूजा, अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ आरंभ की गई।
फिल्म “प्रोडक्शन नं० एफएफ-02” एक टीनेजर आध्यात्मिक लव स्टोरी है, जिसकी कहानी युवाओं को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का कार्य करेगी। इस फिल्म में नवोदित अभिनेता अभिनव (निखिल) सिंह और अभिनेत्री नेहा (आंचल) पांडेय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्देशक धीरू यादव पहले भी कई सफल और हटके फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
मुहूर्त समारोह में स्टेज ओरिजनल ओटीटी के क्रिएटिव हेड धर्मेंद्र सिंह, निर्माता केशव माहेश्वरी, उनके माता-पिता, लेखक अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव और रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय, पीआरओ रामचंद्र यादव, स्टेज टीम के हिमांशु पटेल, सोनू यादव, अभिनेता संजय पांडेय, अनूप अरोरा, और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
फिल्म के निर्देशक धीरू यादव ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के प्रति युवा पीढ़ी को आकर्षित करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि कॉलेज गोइंग कलाकारों के माध्यम से यह फिल्म नई पीढ़ी को भोजपुरी संस्कृति और सिनेमा से जोड़ेगी। उन्होंने स्टेज ओरिजनल ओटीटी का आभार जताया, जो भोजपुरी में गुणवत्तापूर्ण कंटेंट को मंच प्रदान कर रहा है।
निर्माता केशव माहेश्वरी की सोच है कि भोजपुरी फिल्म जगत में नई क्रांति लाई जाए और दर्शकों को मल्टीप्लेक्स व ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी भोजपुरी सिनेमा से जोड़ा जाए।
फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी और इसमें कई प्रमुख कलाकार – संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम, और अन्य की भूमिकाएं होंगी।
धीरू यादव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दर्शकों को एक नया अनुभव देने का वादा करती है और भोजपुरी सिनेमा के नए युग की शुरुआत की ओर इशारा करती है।