समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल गांव में रविवार की रात एक हृदयविदारक हा’दसा हो गया। पानी से भरी बाल्टी में गिरने से एक साल के मासूम बच्चे की मौ’त हो गई। मृ’त बच्चे की पहचान धीरज कुमार के पुत्र शुभम कुमार (1 वर्ष) के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार घटना उस समय हुई जब बच्चे की मां घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान शुभम खेलते-खेलते आंगन में रखी पानी से भरी बड़ी बाल्टी के पास पहुंच गया और अचानक मुंह के बल पानी में गिर पड़ा। कुछ देर तक बच्चे की कोई आवाज या हरकत न होने पर मां ने उसे ढूंढना शुरू किया। खोजबीन के दौरान वह बाल्टी में गिरे हुए मासूम को देखकर चीख पड़ी।
परिजनों ने तुरंत बच्चे को बाल्टी से निकालकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। बच्चे की मौ’त की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी मौके पर पहुंचीं और कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, लेकिन शोकाकुल परिजनों और गाँव वालों ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस बिना पोस्टमार्टम कराए वापस लौट गई।
इस दुखद घटना से गांव में शोक और संवेदना का माहौल बना हुआ है।




