हाजीपुर, समस्तीपुर (1 मई 2025) – ऑल इंडिया OBC रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने 01 मई, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मंडलीय कार्यालय में एक ऐतिहासिक एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर न केवल श्रमिकों के बलिदान को याद किया गया, बल्कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री कैलाश राय (SSE, C&W) के सेवा निवृत्ति पर भव्य विदाई सह सम्मान समारोह भी संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मजदूर दिवस की गरिमा के अनुरूप हुई, जिसमें मजदूरों के संघर्ष, त्याग और समर्पण के प्रतीक चिह्न पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात पुलवामा हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या और देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में मंडल मंत्री श्री महेश कुमार ने ऐतिहासिक दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि एक समय था जब मजदूरों के पास कोई अधिकार नहीं था। 08 घंटे की कार्यावधि, कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यस्थल पर गरिमा – ये सब मजदूरों के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने चिंता जताई कि आज फिर मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है, और OPS जैसे संवैधानिक अधिकारों को उनसे छीना जा रहा है। ऐसे समय में एकजुट होकर संघर्ष करना ही एकमात्र विकल्प है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता एन. पी. यादव, सहरसा शाखा सचिव अंगद कुमार, ECREU के नेता रणजीत कुमार, SC/ST एसोसिएशन के मंडल वित्त सचिव आलोक कुमार, दयाशंकर राय, राजकुमार पाल, शशि कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार, शिवलाल यादव, इंद्रजीत राय, कुंदन कुमार, विभूति जी, सचिन कुमार, श्यामा नारायण, नीतीश कुमार, विनय राय और अजय कुमार सहित अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और मजदूरों के हक में आवाज बुलंद की।
श्री कैलाश राय के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक रहा। उनके समर्पण, ईमानदारी और संगठन के प्रति निष्ठा को सभी ने सराहा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मंडल मंत्री ने इस सफल आयोजन के लिए विनय कुमार, बिनोद यादव, नीतीश कुमार, श्यामनारायण राय समेत सभी आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा और उनकी एकजुटता का संदेश देने वाला एक प्रेरणादायक अवसर भी बना।