दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का सफल ऑपरेशन’
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आंखों का ऑपरेशन शनिवार को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, शनिवार सुबह उनकी बाईं आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। इस दौरान उनकी पुत्री और राज्यसभा सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं और लगातार उनका हौसला बढ़ाती रहीं।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन एक रूटीन प्रक्रिया के तहत किया गया था। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दी है। फिलहाल उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने और नियमित फॉलोअप कराने की सलाह दी गई है। उनकी सेहत को लेकर राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता थी, लेकिन ऑपरेशन सफल होने की खबर के बाद राहत की सांस ली जा रही है।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव इससे पहले भी कई गंभीर बीमारियों से जूझ चुके हैं और विभिन्न चिकित्सकीय प्रक्रियाओं से गुजर चुके हैं। वर्ष 2014 में मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। इस दौरान उनके हृदय का ऑर्टिक वाल्व बदला गया था। यह सर्जरी करीब छह घंटे तक चली थी और देशभर के चिकित्सकों की टीम ने इसमें भाग लिया था। उस समय भी उनकी सेहत को लेकर काफी चिंताएं जताई जा रही थीं, लेकिन सफल सर्जरी के बाद वे धीरे-धीरे स्वस्थ हुए थे।
इसके बाद दिसंबर 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। इस भावनात्मक और महत्वपूर्ण मौके पर उनकी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी। बेटी के इस त्याग और समर्पण की पूरे देश में सराहना हुई थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से लालू प्रसाद यादव नियमित रूप से डॉक्टरों की निगरानी में रह रहे हैं।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं यहीं नहीं रुकीं। 12 सितंबर 2024 को मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। वहीं, अप्रैल 2025 में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनकी पीठ और हाथ के घावों का भी ऑपरेशन हुआ था। लगातार इलाज और चिकित्सकीय देखरेख के बीच लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य धीरे-धीरे संभलता रहा है।
राजद नेताओं और समर्थकों ने उनके सफल ऑपरेशन पर खुशी जताई है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि लालू प्रसाद यादव का जज्बा मजबूत है और वे हर बार बीमारी को मात देकर उबरते रहे हैं। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है और आने वाले दिनों में उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है।




