पटना : पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना शहर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़कों से अतिक्रमण हटाकर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना और शहरी अव्यवस्थाओं को नियंत्रित करना है।
डॉ. सिंह ने सभी संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अभियान प्रभावी ढंग से चलाया जाए और यदि कोई व्यक्ति इसमें व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करने और पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए फॉलो-अप टीम को सक्रिय रखने का भी आदेश दिया है।
अभियान में पटना नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, पुलिस, अग्निशमन, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी और कर्मी शामिल रहे।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पटना के चार प्रमुख अंचलों—नूतन राजधानी, बांकीपुर, पटना सिटी और फुलवारी शरीफ—में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
नूतन राजधानी अंचल में कार्रवाई
नेहरू पथ शेखपुरा मोड़ से राजा बाजार, जगदेव पथ तक दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। 10:00 बजे पूर्वाह्न से 02:34 बजे अपराह्न तक चले इस अभियान में 4 ठेले जब्त किए गए और ₹10,500 का जुर्माना वसूला गया।
बांकीपुर अंचल में कार्रवाई
हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट और नाला रोड क्षेत्रों में दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक चले अभियान में अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस अंचल में ₹18,500 का जुर्माना वसूल किया गया।
पटना सिटी अंचल में कार्रवाई
यहां चौक थाना से गुरुद्वारा भगत सिंह चौक होते हुए बाललीला हरिमंदिर गली तक अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 अवैध बैनर/पोस्टर, दुकानें, गुमटियां और स्क्रैप हटाया गया। ₹5,500 का जुर्माना वसूला गया।
फुलवारी शरीफ अंचल में कार्रवाई
वाल्मी से एम्स गोलंबर तक सड़क के दोनों ओर और नाले पर से अतिक्रमण हटाया गया। कुल 30 अवैध पोस्टर, ठेले, बांस और मलबा जब्त किया गया। ₹4,000 का जुर्माना वसूला गया।
इन सभी अंचलों में मंगलवार को कुल ₹38,500 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, यातायात पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया।
आयुक्त डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राइव केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं, बल्कि एक नियमित अभियान है जिसे आगे भी सतत रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुनः अतिक्रमण की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाए और दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।
फॉलोअप और निगरानी सेल गठित
आयुक्त के निर्देश पर जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा पाँच सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल गठित की गई है, जिसमें पुलिस अधीक्षक (यातायात), अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था), पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा), अपर नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दंडाधिकारी शामिल हैं। यह टीम अभियान की निरंतर निगरानी रखेगी।
आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में दर्ज करें और यह सुनिश्चित करें कि दोबारा अतिक्रमण न हो।
उन्होंने अभियान में शामिल सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का आदेश दिया है, ताकि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से प्रभावी हो और यातायात व्यवस्था बहाल की जा सके।
अभियान के माध्यम से प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि पटना में अतिक्रमण के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति लागू की गई है। आयुक्त के नेतृत्व में चलाया गया यह मल्टी-एजेंसी अभियान आने वाले दिनों में पटना शहर को अव्यवस्थित यातायात और अतिक्रमण से मुक्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।



