सीवान जिले के रघुनाथपुर में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर नई सरकार को खुली चुनौती दे दी। यहां एक ज्वेलरी शॉप में छह हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों की लूट को अंजाम दिया। घटना शॉप खुलने के कुछ ही देर बाद की बताई जा रही है, जब दुकानदार अपनी रोजमर्रा की तैयारी में व्यस्त था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक पर सवार होकर आए छह अपराधियों ने चेहरे को पूरी तरह ढंका हुआ था। दुकान में घुसते ही उन्होंने पिस्टल निकालकर दुकानदार पर तान दी और उसे धमकाते हुए कैश व कीमती ज्वेलरी को बोरी में भर लिया। लूट के दौरान दुकान के बाहर खड़े लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद अपराधी लगातार फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि पहली बाइक पर तीन बदमाश बैठे हुए हैं और फायरिंग कर रहे हैं। उनके ठीक पीछे दूसरी बाइक पर दो अपराधी पिस्टल लहराते हुए लोगों को पीछे हटने का इशारा कर रहे हैं। इस दौरान छठा बदमाश बोरी में भरी ज्वेलरी को हाथ में लिए सड़क पर पिस्टल लिए खड़ा दिख रहा है। थोड़ी ही देर में दूसरी बाइक उसके पास पहुंचती है, और वह बोरी लेकर बाइक पर बैठ जाता है। इसके बाद सभी बदमाश लगातार फायरिंग करते हुए मुख्य सड़क की ओर भाग निकलते हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग इतनी डरावनी थी कि आसपास मौजूद लोग सड़क किनारे और घरों में भागकर छिप गए। पूरा घटनाक्रम कुछ ही मिनटों में पूरा हुआ, और अपराधी किसी फिल्मी अंदाज में वहां से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सीवान के SP मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है और इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है और सभी संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
SP तिवारी ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।




