मनीष यादव संवाददाता दरभंगा : समस्तीपुर जिला में श्रीकृष्ण चेतना मंच के विस्तार और संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुक्तापुर बाजार समिति प्रांगण में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चंदेश्वर यादव ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी मन्नू पासवान ने निभाई। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष देवनारायण यादव, उपाध्यक्ष रामविलास यादव, महासचिव डॉ. शिवकिशोर राय, सचिव राम बुझावन रमाकर और कार्यकारिणी सदस्य दिनेश साफी ने संयुक्त रूप से मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
नेताओं ने बताया कि मंच का मुख्य लक्ष्य समाज में शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक चेतना का प्रसार कर लोगों को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण चेतना मंच समाज के हर वर्ग तक सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों और संगठनात्मक शक्ति को पहुंचाने का कार्य करेगा।
बैठक में समस्तीपुर जिला में मंच के विस्तार के लिए एक संयोजक मंडल का गठन किया गया। संयोजक मंडल में प्रो. प्रवीण कुमार, अशोक राय, हरिश्चंद्र राय, राघवेंद्र कुमार यादव, राम नारायण शास्त्री और कमलेश प्रसाद राय को शामिल किया गया। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में मंच के विचारों को आगे बढ़ाने और नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य करेंगे।
इस बैठक में राघवेंद्र कुमार यादव, शिवसागर सिंह, अमरेंद्र राय, सुधीर कुमार, डॉ. देवेंद्र प्रसाद महतो, अशफी यादव, कृष्ण कुमार राय सहित समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मंच के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।




