मनीष यादव संवाददाता दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड अंतर्गत साधुपुर गांव के निवासी जय किशोर सहनी के 28 वर्षीय पुत्र पुष्कर सहनी की मौ’त करेह नदी में डूबने से हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि पुष्कर किसी काम से नदी किनारे गया था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के पास पहुंच गए। स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने आपदा मित्र प्रभाकांत कुमार को इसकी सूचना दी। इसके बाद प्रभाकांत कुमार ने तत्काल अंचलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। साथ ही डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
इधर, पैरोडिया व साधुपुर गांव के ग्रामीणों ने नाव, जाल, बंसी, रस्सी और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। करीब छह घंटे तक लगातार खोजबीन की गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। इस दौरान आपदा मित्र प्रभाकांत कुमार और प्रशांत कुमार लगातार अपने वरिष्ठ अधिकारियों व अंचलाधिकारी को घटनास्थल की जानकारी देते रहे।
अंचलाधिकारी ने बताया कि अगले दिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश करेगी। सूचना कर्ता अमर पासवान ने भी प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है।




