मनीष यादव संवाददाता समस्तीपुर : गणतंत्र दिवस 2026 के पावन अवसर पर समस्तीपुर के ऐतिहासिक पटेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान रोसरा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर की माननीय मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान जिलाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा जी के कर-कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया गया।
यह सम्मान राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों तथा पंचायत के समग्र विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। मोतीपुर पंचायत ने स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में प्रभावशाली पहल कर मिसाल कायम की है, जिसके चलते उन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ।
सम्मान ग्रहण करने के बाद मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी जी ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे पंचायतवासियों की सामूहिक मेहनत और विश्वास का परिणाम है। उन्होंने पंचायत के सभी सदस्यों, युवाओं, महिलाओं और अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी मोतीपुर को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगी।
समारोह में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला।




