बांग्लादेश बाहर, भारत में खेलने से इनकार; T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड’
बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, T20 वर्ल्ड कप से बाहर; स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि जब तक टूर्नामेंट के मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं किया जाता, तब तक टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश का रुख सख्त बना हुआ है।
हाल ही में खिलाड़ियों के साथ हुई अहम बैठक के बाद खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ICC पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जा रही। आसिफ नजरुल के मुताबिक सरकार, क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी—तीनों एकमत हैं कि सुरक्षा से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम किसी दबाव में नहीं झुकेंगे। दुनिया को यह समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो उसके नतीजे क्या होंगे। हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते।” बैठक के बाद BCB ने भी दोहराया कि मौजूदा हालात में भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है और इसलिए वेन्यू को श्रीलंका शिफ्ट किया जाना चाहिए।
हालांकि ICC पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि टूर्नामेंट के मैच भारत से बाहर नहीं ले जाए जाएंगे। ऐसे में बांग्लादेश के हटने से टूर्नामेंट की तस्वीर बदल सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि बांग्लादेश की जगह किस टीम को मौका मिलेगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के बाहर होने पर स्कॉटलैंड की टीम को T20 वर्ल्ड कप में एंट्री मिल सकती है। स्कॉटलैंड 2026 T20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था। यूरोपियन क्वालिफायर में वह नीदरलैंड, इटली और जर्सी से पीछे रह गया था, जिसके चलते उसे मुख्य टूर्नामेंट का टिकट नहीं मिला था। लेकिन अब समय कम होने और विकल्प सीमित होने के कारण ICC स्कॉटलैंड को सीधे वर्ल्ड कप में शामिल कर सकता है।
फिलहाल इस पर ICC की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अगर बांग्लादेश अपने फैसले पर अडिग रहता है, तो T20 वर्ल्ड कप में एक नई टीम की एंट्री तय मानी जा रही है। इससे टूर्नामेंट का रोमांच और समीकरण दोनों बदल सकते हैं।



