समस्तीपुर : बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने बुधवार को समस्तीपुर स्थित श्री गौशाला का दौरा कर वहाँ संचालित गतिविधियों और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में पशुओं के स्वास्थ्य, खान-पान, देखभाल, स्वच्छता एवं सेवा व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने गौशाला प्रबंधन से बातचीत कर विकास कार्यों की प्रगति जानी और पशु कल्याण से जुड़े प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौशालाएं न केवल पशु संरक्षण का केंद्र हैं, बल्कि समाज में करुणा, सेवा और संवेदनशीलता की भावना को भी मजबूत करती हैं। राज्य सरकार पशुपालन एवं पशु सेवा से जुड़े संस्थानों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भरोसा दिलाया कि श्री गौशाला के समग्र विकास के लिए सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने आवश्यक संसाधन, तकनीकी सहयोग और योजनाओं के माध्यम से गौशाला को और मजबूत बनाने की बात कही।
इस अवसर पर श्री गौशाला समस्तीपुर के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सचिव आनंद कुमार बांका सहित गौशाला कमेटी के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया और उन्हें गौशाला की विभिन्न गतिविधियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।
गौशाला परिसर में मंत्री के दौरे से प्रबंधन, कार्यकारिणी सदस्यों एवं कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखा गया। सभी ने उम्मीद जताई कि इस निरीक्षण से श्री गौशाला के विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी, जिससे पशु सेवा और संरक्षण के क्षेत्र में समस्तीपुर एक मिसाल बन सकेगा।




