DigitalMovie-Reviewsमनोरंजनसमाचार

Dhurandhar Review; सुनील शेट्टी ने किया ‘धुरंधर’ का दमदार रिव्यू

अक्षय खन्ना शानदार, लेकिन रणवीर सिंह 100 में 100: सुनील शेट्टी ने किया ‘धुरंधर’ का दमदार रिव्यू

Entertainment : आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज़ हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा अब भी थमने का नाम नहीं ले रही। फैंस के साथ-साथ अब फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘धुरंधर’ का रिव्यू किया है और फिल्म में अक्षय खन्नारणवीर सिंह की अदाकारी की खुलकर सराहना की है।

सुनील शेट्टी बोले— आदित्य धर ने ओटीटी जैसा अनुभव सिनेमाघरों में दिया

हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने ‘धुरंधर’ को लेकर कहा कि निर्देशक आदित्य धर ने दर्शकों की बदलती पसंद को बखूबी समझते हुए फिल्म का निर्माण किया है।

सुनील शेट्टी ने कहा,

“आदित्य धर ने ओटीटी के क्रेज को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाई। आज के दर्शकों को चार घंटे का कंटेंट चाहिए और उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर तीन घंटे में वही अनुभव दे दिया।”

अक्षय खन्ना को दिए 10 में से 10, रणवीर सिंह को 100 में 100

फिल्म में रहमान डकैत की भूमिका निभाने वाले अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए सुनील शेट्टी ने उन्हें शानदार अभिनेता बताया। उन्होंने कहा,

“फिल्म में अक्षय खन्ना दस में से दस हैं। वह बेहतरीन एक्टर हैं।”

हालांकि, रणवीर सिंह को लेकर सुनील शेट्टी का उत्साह और भी ज्यादा नजर आया। उन्होंने रणवीर को 10 में से 100 नंबर देते हुए कहा,

“रणवीर सिंह ने अक्षय खन्ना जैसे दमदार अभिनेता के सामने खुद को कंट्रोल किया। बतौर एक्टर ऐसा करना सबसे मुश्किल काम होता है।”

देशभक्ति निभाना आसान, लेकिन परदेसी ज़मीन पर तड़प दिखाना मुश्किल

रणवीर सिंह की एक्टिंग की बारीकियों पर बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि फिल्म में भावनात्मक संतुलन बनाए रखना आसान नहीं था।

यह भी पढ़ें  रवि किशन कि 'महादेव का गोरखपुर' ट्रेलर हुआ रिलीज

सच के साथ खड़े हों — स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें। Gaam Ghar

Donate via UPI

UPI ID: 7903898006@sbi

उन्होंने आगे कहा,

“देशभक्ति दिखाना आसान है, दर्शक तुरंत उस पर विश्वास कर लेते हैं। लेकिन किसी दूसरे देश में बैठकर अपनी मातृभूमि के लिए तड़पना और कुछ कर दिखाने की चाह दिखाना बेहद कठिन है। रणवीर ने यह काम शानदार तरीके से किया है।”

बॉर्डर 2 को लेकर भी चर्चा में हैं सुनील शेट्टी

गौरतलब है कि इन दिनों सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान शेट्टी की आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। एक पिता के तौर पर वह अहान को पूरा समर्थन दे रहे हैं और फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें  बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई

खास बात यह है कि सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी खुद भी कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म में वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के लोकप्रिय किरदार भैरो सिंह के रूप में दिखाई देंगे।
‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

यह भी पढ़ें  आजमगढ़; समर सिंह के रिसेप्शन में फिल्मी सितारों का जलवा'

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button