समस्तीपुर/पूसा : समस्तीपुर जिले के पूसा अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा परिसर में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और निर्माण स्थल की साफ-सफाई का कार्य आरंभ हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से क्षेत्रवासियों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब बाहर के बड़े अस्पतालों की ओर नहीं देखना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक करीब 18 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनेगा। यह दो मंजिला आधुनिक भवन होगा, जिसमें आईसीयू, हाई डिपेंडेंसी यूनिट, आपातकालीन सेवाएं और अन्य जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यदि सब कुछ तय समय पर रहा तो लगभग एक वर्ष के भीतर यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे अस्पताल को एक बड़ी और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परिसंपत्ति प्राप्त होगी।
इस ब्लॉक के निर्माण से पूसा अनुमंडल सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों को गंभीर बीमारी, दुर्घटना और आपातकालीन स्थिति में बेहतर और त्वरित इलाज मिल सकेगा। अब तक गंभीर मरीजों को समस्तीपुर सदर अस्पताल या पटना जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों में रेफर करना पड़ता था, जिससे समय और संसाधन दोनों की कठिनाई होती थी।
इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। वर्तमान में स्थल की साफ-सफाई की जा रही है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले वन विभाग से पेड़ों को हटाने के लिए पत्राचार किया गया है। साथ ही, अस्पताल परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराने जर्जर भवनों को भी हटाया जाएगा ताकि नए भवन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जा सके।
डॉ. सिंह ने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के चालू होने के बाद अस्पताल में आईसीयू सहित कई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे न सिर्फ मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इस योजना को लेकर संतोष और खुशी जताई है और इसे पूसा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया है।




