समस्तीपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में समस्तीपुर रेल थाना की पुलिस ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन परिसर से दो महिला शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्टेशन के बरौनी साइड स्थित फुट ओवरब्रिज पर की गई, जहां संदिग्ध गतिविधि के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाशी ली गई।
रेल थाना अध्यक्ष बीरबल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान कारी देवी और दुखनी देवी के रूप में हुई है। कारी देवी सिमरिया घाट वार्ड संख्या 13 तथा दुखनी देवी सिमरिया घाट वार्ड संख्या 14, थाना चकिया, जिला बेगूसराय की निवासी बताई गई हैं। पुलिस को दोनों पर पहले से संदेह था, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी के दौरान कारी देवी के पास से 50 पीस शराब और दुखनी देवी के पास से 40 पीस शराब बरामद की गई। इस तरह कुल 90 पीस शराब जब्त की गई, जिसकी मात्रा लगभग 16.2 लीटर बताई जा रही है। जब्त शराब को मौके पर ही सील कर दिया गया और दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों महिलाएं ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी करने की फिराक में थीं। मामले में समस्तीपुर रेल थाना में कांड संख्या 253/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में शराब तस्करी को लेकर लगातार विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी इस तरह की सघन जांच जारी रहेगी ताकि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा सके।
इस कार्रवाई के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस की इस सफलता को शराब तस्करी के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है।




