समस्तीपुर : जाली नोट के जरिए रुपये डबलिंग और ठगी के एक बड़े मामले में मंगलवार को हरियाणा STF और बिहार STF की संयुक्त टीम ने दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के अजनौल गांव में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल के आवास पर छापेमारी कर पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी और चर्चा का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई हरियाणा में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर की गई है, जिसमें जाली नोटों के जरिए रकम दोगुनी करने का लालच देकर ठगी और बाद में लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है। एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित से दो लाख रुपये के बदले चार लाख रुपये देने का वादा किया गया था। रुपये के आदान-प्रदान के बाद रास्ते में लूट की घटना हुई, जिसमें पंकज कुमार लाल का नाम सामने आया है।
इसी कड़ी में हरियाणा STF ने बिहार STF से सहयोग मांगा और मंगलवार सुबह अजनौल गांव में संयुक्त छापेमारी की गई। हरियाणा STF, बिहार STF और स्थानीय थाना पुलिस की टीम सुबह से ही गांव में मौजूद रही। छापेमारी के दौरान पंकज लाल के घर की गहन तलाशी ली गई और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, किसी को भी घर के नजदीक जाने की अनुमति नहीं दी गई।
सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों और संपर्कों की तलाश में जुटी हैं। बताया जाता है कि पंकज कुमार लाल पूर्व में भाजपा के जिला प्रवक्ता रह चुके हैं। वर्तमान में वे रेलवे में नीर पानी सप्लाई के काम से जुड़े हैं और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिक्शा एजेंसी भी संचालित करते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब दो वर्ष पहले पंकज लाल ने अजनौल गांव में जमीन खरीदकर लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक लागत से एक आलीशान मकान का निर्माण शुरू कराया था, जिसका काम अभी भी जारी है। STF की कार्रवाई के बाद से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
DSP विवेक शर्मा ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि कार्रवाई चल रही है और पूरी जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी। फिलहाल पुलिस और STF की टीमें पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं।




