किशनगंज जिले से दहेज प्रथा का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया है। लड़की वालों द्वारा उपहार में अपाचे बाइक देने की सहमति के बावजूद युवक ने Yamaha R15 बाइक की जिद पकड़ी और शादी से आठ दिन पहले ही इंकार कर दिया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और युवक को हिरासत में लेना पड़ा।
घटना किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 15 दिसंबर को युवती की शादी कटिहार जिला अंतर्गत बारसोई थाना क्षेत्र के रहने वाले रामविलास पासवान से तय थी। लड़की के पिता और परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी—निमंत्रण पत्र वितरण, टेंट-बंदोबस्त, हलवाई बुकिंग, और रिश्तेदारों का आना शुरू हो चुका था।
शनिवार को लड़की वालों ने लड़के को शादी के उपहार के रूप में बाइक लेने के लिए किशनगंज बुलाया। लेकिन वहां पहुंचते ही युवक ने अचानक कहा कि उसे अपाचे बाइक नहीं, बल्कि महंगी R15 रेसिंग बाइक चाहिए। जबकि पहले उसकी मांग सिर्फ अपाचे बाइक की थी, जिसे लड़की पक्ष देने को तैयार था।
लड़की वालों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। दहेज लोभ की इस हद ने लड़की पक्ष को स्तब्ध कर दिया। मामला बिगड़ता देख स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी हस्तक्षेप किया और युवक को समझाने के साथ-साथ कानून का हवाला भी दिया, लेकिन वह नहीं माना।
अंततः मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाने का भरसक प्रयास किया, किंतु उसका रवैया नहीं बदला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रामविलास पासवान को हिरासत में ले लिया। लड़की के परिवार ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
लड़की की मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के सम्मान और इंसाफ की लड़ाई लड़नी है। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि समाज में दहेज प्रथा अब भी कितनी गहरी पैठ बनाए हुए है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।




