समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत विभूतिपुर उतर पंचायत भवन खोकसाह में फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत चल रहे फार्मर आईडी निर्माण शिविर का आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को दिन के 12:30 बजे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रोसड़ा श्री हरेराम सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिविर में कार्यरत कर्मियों एवं उपस्थित किसानों से संवाद कर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए।
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर कल दिनांक 21 जनवरी 2026 तक संचालित रहेगा, इसलिए सभी किसान इसका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने विशेष रूप से उन किसानों से आग्रह किया, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, कि वे अविलंब कृषि विभाग के कर्मियों से संपर्क कर अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कराएं। इसके बाद राजस्व विभाग के कर्मियों के पास जाकर जमीन का राजस्व रसीद एवं आधार कार्ड प्रस्तुत कर फार्मर आईडी जनरेट करवा लें।
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कई किसानों से फार्मर आईडी के उपयोग और उसके महत्व को लेकर बातचीत की और उन्हें बताया कि भविष्य में सरकारी योजनाओं, अनुदान, फसल बीमा एवं अन्य लाभों के लिए फार्मर आईडी अत्यंत आवश्यक होगी। उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि समय रहते फार्मर आईडी बनवाना सभी के हित में है।
शिविर के कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने किसान सलाहकार प्रेम चन्द्र सिंह, राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार एवं सर्वे अमीन दीपक कुमार को आवश्यक निर्देश दिए। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक किसान उपस्थित रहेंगे, तब तक विभागीय कर्मी कार्य करते रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित कार्य अवधि के बाद भी किसान उनसे अपना कार्य करवा सकते हैं।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक श्री राम चन्द्र महतो, पूर्व मुखिया अरुण कुमार राय, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, विजय कुमार, रामचन्द्र महतो, विशेश्वर महतो, उमा कांत, दिनेश कुमार, दिनकर राम, भरोस चौधरी, कामता शरण चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, राम सागर महतो, शंकर महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
अंत में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और अगले शिविर के निरीक्षण के लिए प्रस्थान कर गए।




